सीतामढ़ी. कृषि उत्पादन बाजार समिति के विभिन्न मंडियों के व्यवसायियों ने सोमवार को अपनी दुकानें बंद कर सांकेतिक हड़ताल की. तमाम व्यवसायियों ने बैठक की और अपनी समस्याओं एवं अधिकारों के संबंधों में विचार-विमर्श किया. व्यवसायी संतोष कुमार, बैद्यनाथ प्रसाद, रामबालक गुप्ता, मनोज प्रसाद, किशोर प्रसाद, उदय कुमार, मो गफ्फार, सिकंदर प्रसाद, भोला प्रसाद व शैलेंद्र प्रसाद आदि ने बताया कि बाजार समिति का पुनर्उद्धार किया गया है. गुड़ मंडी के नये प्लेटफॉर्म व दुकान सह गोदाम करीब 10 महीने से बनकर तैयार है, लेकिन व्यवसायियों को दुकान अलॉट नहीं किया जा रहा है. जबकि, पिछले वर्ष पुराना जर्जर कंस्ट्रक्शन तोड़ने से पूर्व अधिकारियों और व्यवसायियों के बीच हुई बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया था कि दुकान टूटने से लेकर नयी दुकान के अलॉटमेंट तक किराया नहीं लिया जायेगा और निर्माण कार्य संपन्न होेते ही सभी व्यवसायियों को दुकान व गोदाम अलॉट कर दिया जायेगा. वर्तमान में सभी व्यवसायी छिटपुट होकर किसी तरह व्यवसाय चला रहे हैं. वहीं, व्यवसायियों की यह भी मांग है कि पूर्व की तरह गुड़ मंडी, फल मंडी, आलू-प्याज मंडी व केला मंडी का अलग-अलग जोन हो. इससे किसानों को गुड़ मंडी तक पहुंचकर अपना उत्पाद बेचने में सहूलियत होगी. वहीं, व्यापारियों को भी आसानी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है