Loading election data...

परफॉर्मेंस पर करें कुटाई मिलों की टैगिंग

डीएम रिची पांडेय ने शुक्रवार को राइस मिलर से सीएमआर आपूर्ति की समीक्षा की. बताया गया है कि वर्ष 2023-24 का सीएमआर अबतक लंबित ही है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 10:00 PM

सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय ने शुक्रवार को राइस मिलर से सीएमआर आपूर्ति की समीक्षा की. बताया गया है कि वर्ष 2023-24 का सीएमआर अबतक लंबित ही है. उन्होंने राइस मिल वार सीएमआर की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. सभी बीसीओ को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र के राइस मिलों का नियमित निरीक्षण करें और पैक्सों की भी जांच करना सुनिश्चित करें. इसमें किसी तरह की चूक/लापरवाही होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. डीएम ने संकेत दिया कि इस कार्रवाई की जद में वरीय अधिकारी भी आयेंगे. डीएम ने मिलर की जांच त्रिस्तरीय कमेटी से कराने की बात कही. कुटाई मिलों की टैगिंग अब परफॉर्मेंस के आधार पर की जायेगी. लचर प्रदर्शन वाले पैक्सों की जांच करा अपेक्षित कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने यह भी कहा कि यदि सिस्टम में खामियां पायी जाती है, तो मामले से जुड़े सभी पर कार्रवाई की जाएगी. किसी पैक्स/मिलर द्वारा शत-प्रतिशत सीएमआर की आपूर्ति नहीं की जाती है, तो संबंधित पैक्स/मिलर व बीसीओ पर अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी. इस बैठक में डीएसओ अजय कुमार, सदर एसडीओ, डीपीआरओ, डीसीओ, एसएफसी के जिला प्रबंधक, सभी बीसीओ व मिलर मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version