14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असामाजिक तत्वों पर करें निरोधात्मक कार्रवाई

रामनवमी पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सोमवार को समाहरणालय में डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने अधिकारियों के साथ विधि-व्यवस्था का समीक्षा बैठक किया.

डुमरा. रामनवमी पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सोमवार को समाहरणालय में डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने अधिकारियों के साथ विधि-व्यवस्था का समीक्षा बैठक किया. इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था संधारण के संधारण को लेकर डीएम व एसपी ने कई आवश्यक निर्देश दिया. असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को सादे लिबास में प्रतिनियुक्त करने का निर्देश देते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आया जाए. वैसे तत्वों पर विधि सम्मत निरोधात्मक कार्रवाई भी की जाए. उन्होंने कलश यात्रा व शोभा यात्रा सहित अन्य प्रकार के जुलूस को देखते हुए पूरी सावधानी व सतर्कता बरतने का निर्देश दिया.महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि बिना अनुज्ञप्ति के एक भी जुलूस नहीं निकले इसे सुनिश्चित किया जाये. जुलूस निकालने वाले समितियों के साथ बैठक कर उन्हें एसओपी से अवगत कराएं. बताया गया कि आयोजकों को एसओपी का शत-प्रतिशत अनुपालन करना अनिवार्य है. वहीं तेज आवाज में बाजा बजाना व डीजे पर प्रतिबंध रहेगा. लाउडस्पीकर बजाने के लिए संबंधित एसडीओ से अनुमति लेना आवश्यक है. निर्देश दिया कि पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम व प्रॉपर तरीके से क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था आयोजकों के साथ समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित किया जाए. साथ ही अश्लील भड़काऊ गीतों, टिप्पणियों व हरकतों पर विधि सम्मत कठोर कार्रवाई किया जायेगा. इस मौके पर डीडीसी मनन राम, अपर समाहर्ता संदीप कुमार व डीपीआरओ कमल सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें