इंडो-नेपाल व्यापार पर हुई वार्ता
कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) व आल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन, बिहार के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा अपनी पत्नी के साथ काठमांडू में नेपाल
सीतामढ़ी. कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) व आल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन, बिहार के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा अपनी पत्नी के साथ काठमांडू में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल से उनके आवास पर मुलाकात की, इस दौरान कृषि मंत्री ज्वाला कुमार शाह भी मौजूद थे. जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुंदरका ने बताया कि श्री वर्मा ने प्रधानमंत्री को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर कैट परिवार की तरफ से अभिनंदन किया. प्रदेश अध्यक्ष वर्मा जी ने प्रधानमंत्री व कृषि मंत्री को नेपाल में संतरा को राष्ट्रीय फल घोषित करने पर बधाई दी. कैट के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री से इंडो नेपाल वार्ता के क्रम में कहा कि कृषि व उद्योग के व्यापार को बढ़ावा देने से नेपाल के युवाओं व युवतियों का पलायन रुकेगा और नेपाल आत्मनिर्भर बनेगा. सुंदरका ने कहा कि इंडो नेपाल में व्यवसाय और व्यवसायियों की समस्या को लेकर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री जी ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द हम कैट व एआइजेजीएफ के प्रतिनिधि मंडल को आमंत्रित करेंगे. उस वार्ता में मुख्य सचिव व संबंधित पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. अपने उद्योग पालिसी में भी बदलाव करेंगे और बैंकों का भी सहयोग उद्योगपतियों को देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है