बभनगामा रमनगरा पंचायत के चार वार्डों में नल जल योजना ठप

प्रखंड क्षेत्र की बभनगामा रमनगरा पंचायत के चार वार्डों में नल जल योजना ठप है. जिसके चलते पंचायत के करीब 2000 की आबादी प्रभावित है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:22 PM

सुप्पी. प्रखंड क्षेत्र की बभनगामा रमनगरा पंचायत के चार वार्डों में नल जल योजना ठप है. जिसके चलते पंचायत के करीब 2000 की आबादी प्रभावित है. स्थानीय मुखिया रंजीत कुमार ने बताया कि वार्ड एक में विगत तीन माह, वार्ड दो में एक माह, वार्ड चार में एक माह एवं वार्ड 13 में दो माह से नल से जलापूर्ति ठप है. छोटी- मोटी गड़बड़ी वे अपने निजी फंड से ठीक करवा देते हैं. ज्यादा गड़बड़ी होने पर पीएचइडी के कनीय व कार्यपालक अभियंता को फोन करने पर रिसीव नहीं किया जाता है. अगर कभी बात हो गई तो एक- दो दिन में मिस्त्री भेज देने की बात कही जाती है. वार्ड नंबर दो के वार्ड सदस्य सुरेश राम ने बताया कि उनके वार्ड में नल जल का दो पानी टंकी लगी हुई है. एक टंकी का मोटर पांच जून को खराब हो गया. शिकायत करने पर संवेदक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. सात अगस्त को कनीय अभियंता को फोन करने पर दो दिन के अंदर ठीक कराने की बात की गई. इसी बीच पिछले दो अगस्त को दूसरी टंकी का मोटर भी खराब हो गया. अब पूरे वार्ड में नल से जलापूर्ति ठप है. इस बाबत बीडीओ रितेश कुमार ने बताया कि पीएचडी विभाग से लगातार संपर्क स्थापित कर लोगों की परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version