टीडीसी सेकेंड पार्ट की परीक्षा जारी

जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर पिछले महीने के अंतिम सप्ताह से टीडीसी पार्ट टू के ऑनर्स, सब्सीडियरी व सामान्य विषयों के परीक्षार्थियों की परीक्षा जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 8:51 PM

सीतामढ़ी. जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर पिछले महीने के अंतिम सप्ताह से टीडीसी पार्ट टू के ऑनर्स, सब्सीडियरी व सामान्य विषयों के परीक्षार्थियों की परीक्षा जारी है. उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज डुमरा में बुधवार को पहली पाली में भारतीय इतिहास एवं संस्कृति विषय की परीक्षा आयोजित की गयी, जिसमे एकमात्र परीक्षार्थी उपस्थित रहे. वहीं, दूसरी पाली में मनोविज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गयी, जिसमें 465 परीक्षार्थी उपस्थित हुए व 23 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जानकारी देते हुए प्राचार्य नूतन रमण ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण रही. गुरुकुल डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र पर तीन कॉलेज के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है. सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा बुधवार से प्रारंभ हुई है, जो 30 मई तक चलेगी. एसएलके कॉलेज के उप केंद्राधीक्षक प्रो ललन कुमार राय के अनुसार, उक्त परीक्षा केंद्र पर बुधवार को पहली पाली में दो परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं, दूसरी पाली में 497 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 479 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए और कुल 18 परीक्षार्थी कपितय कारणों से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version