डुमरा. बिहार लोक सभा आयोग के तत्वाधान में शुक्रवार से अगले तीन दिनों तक जिले के विभिन्न केंद्रों पर अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जायेगी. जिसमें 19 जुलाई को आठ परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 4116 अभ्यर्थी तो 20 जुलाई को सात केंद्रों पर 3032 अभ्यर्थी व 21 जुलाई को सात केंद्रों पर 3544 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा एकल पाली में 12 बजे मध्याह्न से 2.30 बजे अपराह्न तक संचालित होगी. कदाचार रहित व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संचालन को लेकर गुरुवार को समाहरणालय में डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी व केंद्राधिक्षकों की ब्रीफिंग की. इस दौरान डीएम ने स्पष्ट कहा कि परीक्षा संचालन से संबंधित सभी पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक पूरी तत्परता एवं निष्ठा से कार्य करेंगे व यह उनकी जिम्मेदारी होगी कि वे कदाचाररहित परीक्षा संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी पर हर स्तर के पदाधिकारी एवं कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए कदाचार रहित परीक्षा के आयोजन के मद्देनजर पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे. वहीं एसपी ने कहा कि प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले बक्शे नहीं जाएंगे. सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी. –कदाचार पर होगी विधि सम्मत कार्रवाई किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर व रिस्ट वॉच समेत अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, व्हाइटनर, इरेज़र व ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी. कदाचार करते पाए जाने की स्थिति में इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिए आयोग की परीक्षा में भाग लेने से वंचित किया जाएगा. परीक्षा से संबंधित भ्रामक व सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षो के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा. परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले अर्थात 11 बजे पूर्वाह्न के बाद केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. बताया गया कि वीडियोग्राफी की व्यवस्था के साथ सीसीटीवी के निगरानी में परीक्षा आयोजित होगी. केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. –समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित परीक्षा को लेकर जिला स्तर पर समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जिसका दूरभाष नंबर 06226-250317 व 250318 है. वहीं यातायात व्यवस्था सुचारू रखने एवं रूट लाइनिंग के लिए एसडीओ सदर व एसडीपीओ सदर वन को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. स्वच्छ व कदाचार रहित परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था संचालन को लेकर पर्याप्त संख्या में स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है