Loading election data...

हाजिरी बनाने में 26 शिक्षक व शिक्षिका की पकड़ी गयी चालाकी

शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए विभाग के स्तर से कई कदम उठाए गए हैं. शिक्षक/शिक्षिका को समय पर स्कूल में उपस्थित कराने के लिए विभाग के द्वारा एप पर ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था की लागू की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 8:54 PM

सीतामढ़ी. शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए विभाग के स्तर से कई कदम उठाए गए हैं. शिक्षक/शिक्षिका को समय पर स्कूल में उपस्थित कराने के लिए विभाग के द्वारा एप पर ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था की लागू की गयी. फिर कुछ शिक्षक व शिक्षिका चालाकी करने की कोशिश किए है. हालांकि उनकी चालाकी विभाग ने पकड़ लिया है और इसको लेकर उनसे स्पष्टीकरण पूछा है. एक प्रखंड के ऐसे 26 शिक्षक/शिक्षिका मिले हैं. उन सबों से इस आशय का जवाब मांगा गया है कि क्यों नहीं उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए.

— ई-शिक्षा पोर्टल पर बनानी है हाजिरी

गौरतलब है कि विभाग द्वारा एक अक्तूबर से शिक्षक व शिक्षिकाओं के लिए ई-शिक्षा पोर्टल पर ही हाजिरी बनाने का प्रावधान किया गया है. डीपीओ, स्थापना ने छह अक्तूबर 2024 को आदेश जारी किया था, सभी शिक्षक/शिक्षिका को स्कूल में मौजूद रहकर पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करनी है. उक्त आदेश में सभी बीइओ को निर्देश दिया गया था कि किसी शिक्षक/शिक्षिका द्वारा देर से उपस्थिति दर्ज, विद्यालय से बाहर रहकर फोटो एडिट कर या अन्य तरीके से हाजिरी बनाने की कोशिश की जाती है, तो सूचित करेंगे. डीपीओ के इस आदेश के बावजूद सुरसंड प्रखंड के 26 शिक्षक और शिक्षिकाओं पर कोई असर नहीं पड़ा. उक्त शिक्षक/शिक्षिका की हाजिरी बनाने में चालाकी पकड़ी गयी है.

— बीइओ ने माना, प्रधान शिक्षक की मिलीभगत संभव

विभाग ने पाया है कि इन शिक्षकों में से कुछ के द्वारा हाजिरी बनाने के दौरान जो तस्वीर एप पर अपलोड की गयी है, वह गाड़ी पर बैठ कर ली गयी है. अधिकांश के द्वारा स्कूल से बाहर रहकर हाजिरी बनायी गयी है. कुछ के द्वारा हाजिरी बनाई गयी, पर अपनी तस्वीर अपलोड नहीं की गयी. सुरसंड बीइओ का मानना है कि उक्त मामले में प्रधान शिक्षक की भी मिलीभगत संभव है. कारण कि प्रधान द्वारा इन शिक्षकों द्वारा हाजिरी बनाने में की गयी अनियमितता की जानकारी विभाग को नहीं दी गयी. कुछ के द्वारा ऐप में छेड़छाड़ भी की गयी है. वहीं, कुछ द्वारा मोबाइल के कैमरा पर हाथ रख हाजिरी बनायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version