सहियारा में करेंट लगने से शिक्षक की मौत
जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के सहियारा गांव में रविवार की सुबह करीब नौ बजे बिजली के करेंट लगने से शिक्षक की मौत हो गयी.
सीतामढ़ी. जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के सहियारा गांव में रविवार की सुबह करीब नौ बजे बिजली के करेंट लगने से शिक्षक की मौत हो गयी. मृतक गौतम कुमार चौधरी एक दैनिक अखबार के स्थानीय प्रतिनिधि अभय कुमार चौधरी के पुत्र थे. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 9 बजे शिक्षक गौतम कुमार चौधरी को करेंट लग गयी. जिसे परिजन आनन-फानन में लेकर रेफरल अस्पताल मेजरगंज पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजन को सौंप दिया है. मृतक गत वर्ष 23 नवंबर को बीपीएससी की परीक्षा उतीर्ण किया था. फरवरी से मध्य विद्यालय बभनगामा में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. बताया जा रहा है कि शनिवार को ही शिक्षक के घर हनुमान आराधना व सत्यनारायण भगवान की पूजा थी. पिता के अलावा मां सरिता देवी, शिक्षिका बहन शिवानी, भाई गुलशन का रो-रोकर बुरा हाल है. मृत शिक्षक अपने भाई के साथ भूपभैरो कांटा चौक पर रहते थे. — रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व भाई की मौत पर बहन बेसुध शिक्षक गौतम चौधरी की मौत पर शिक्षिका बहन शिवानी रो-रोकर बेसुध हो जा रही थी. वह बार बार बेहोश हो जाती है. होश आने पर अपने भाई को खोजती है और बेहोश हो जाती है. सुबह में ही सोमवार को राखी बांधने के लिए प्लानिंग कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है