दीपावली की साफ-सफाई कर रही शिक्षिका की करेंट लगने से मौत

थाना क्षेत्र के बनगांव बाजार में मंगलवार की सुबह दुखद घटना हो गयी. दीपावली के अवसर पर घर की साफ-सफाई कर रही शिक्षिका की करेंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 8:55 PM

बाजपट्टी (सीतामढ़ी) थाना क्षेत्र के बनगांव बाजार में मंगलवार की सुबह दुखद घटना हो गयी. दीपावली के अवसर पर घर की साफ-सफाई कर रही शिक्षिका की करेंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उसे बचाने के प्रयास में 11 वर्षीय पुत्र भी जख्मी हो गया. मृतका अल्पना कुमारी स्थानीय निवासी मोरारजी कुमार की पत्नी थी. जानकारी के अनुसार, अल्पना अपने घर की साफ-सफाई में जुटी थी, तभी बिजली के करेंट प्रवाहित तार के संपर्क में आ गयी तथा तत्काल मौत हो गयी. मृतका नियोजित शिक्षिका थी. वर्ष 2007 में प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर बसंत में उनका नियोजन हुआ था. हालांकि, शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका है. शिक्षिका की मौत पर पति, बच्चों व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वह दो पुत्री व एक पुत्र की मां थी. प्रारंभिक शिक्षक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि रंजन सुमन ने बताया कि शिक्षिका की मौत से पूरा शिक्षक वर्ग शोकाकुल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version