17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने मंडल कारा शिवहर में किया औचक निरीक्षण

डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने स्वयं गुरुवार को आठ पदाधिकारियों की टीम के साथ मंडल कारा शिवहर में औचक निरीक्षण किया.

शिवहर: डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने स्वयं गुरुवार को आठ पदाधिकारियों की टीम के साथ मंडल कारा शिवहर में औचक निरीक्षण किया. हालांकि निरीक्षण में मंडल कारा से कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई. लेकिन डीएम के कारा निरीक्षण की कार्रवाई घंटों तक की गई. वहीं डीएम के निरीक्षण के दौरान मंडल कारा अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मंडल कारा शिवहर में 232 कैदियों में 13 महिला कैदी शामिल हैं. डीएम ने रसोई की साफ- सफाई और भोजन की गुणवत्ता एवं विभिन्न पंजी की भी जांच की. साथ ही डीएम ने मंडल कारा अधीक्षक को बंदियों के बीच रचनात्मक गतिविधियां कराने का निर्देश दिया. ताकि उनके जीवन में बदलाव आए. डीएम ने जेल की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए सख्त निर्देश दिया. साथ ही मंडल कारा परिसर में बेहतर साफ- सफाई कर पौधारोपण करने का निर्देश दिया. इसके अलावा डीएम ने कैदियों के लिए शुद्ध पेयजल, शौचालय, स्नानागार, रसोई घर, कैदीवार्ड एवं बीमार कैदियों के स्वास्थ्य उपचार की सुविधा का जायजा लिया. दूसरी ओर आठ पदाधिकारियों की टीम ने जेल के पुरुष और महिला वार्ड की तलाशी ली. कारा परिसर के अस्पताल की व्यवस्था की भी पड़ताल की गयी. मौके पर एसडीएम अविनाश कुणाल, एसडीपीओ अनिल कुमार, वरीय उप समाहर्ता चांदनी सुमन, जिला परिवहन पदाधिकारी सिमरन कुमारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग निजु राम, शिवहर बीडीओ मोहम्मद राहिल, नगर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें