शिक्षक की तबीयत बिगड़ी, इलाज के क्रम में मौत
प्रखंड के एसआरपीएन उच्च विद्यालय में गणित के शिक्षक मनोज कुमार का बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ गयी. वहीं
बाजपट्टी. प्रखंड के एसआरपीएन उच्च विद्यालय में गणित के शिक्षक मनोज कुमार का बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ गयी. वहीं, सीएचसी में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. ठंड के वजह से बिगड़ी तबीयत और सांस लेने में समस्या हो रही थी. मौके पर एक स्वास्थ्य कर्मी वहां अस्पताल में मौजूद थे. उन्होंने ऑक्सीजन लगाया गया, तभी अचानक बिजली चली गयी. वह मधुबनी जिला के गोसाईपुर के रहनेवाले थे. यहां किराए के मकान में बनगांव बाजार में रहते थे. उनके पीछे पत्नी व दो पुत्र हैं. सीएचसी प्रभारी डॉ एपी झा ने बताया कि उन्हें ब्लड कैंसर था. पूर्व में दो बार हर्ट अटैक हो चुका था. जब अस्पताल लाया गया तो उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया, लेकिन 10 सेकेंड के बाद उनकी मृत्यु हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है