समस्या समाधान को लेकर शिक्षकों ने बीआरसी में की तालाबंदी

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड इकाई द्वारा शिक्षकों की समस्या का समाधान नहीं होने पर रविवार को बीआरसी में

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 8:28 PM

रुन्नीसैदपुर. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड इकाई द्वारा शिक्षकों की समस्या का समाधान नहीं होने पर रविवार को बीआरसी में प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में तालाबंदी की गयी. संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि सैकड़ों दक्षता उत्तीर्ण शिक्षकों का वेतन निर्धारण, 50 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता का विपत्र बनाना, पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों का अंतर वेतन भुगतान, मातृत्व अवकाश का भुगतान एवं चिकित्सकीय अवकाश का भुगतान वर्षों से लंबित रखा गया है. जबकि इसके लिए निदेशालय से कई बार स्मारित भी किया जा चुका है. शिक्षकों ने बीइओ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की. मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, राकेश पासवान, संतोष कुमार मिश्र, कृष्ण मोहन कुमार, सुमित कुमार, शशिवाला, इंद्रा कुमारी, दिलीप कुमार सिंह, आदित्य चमन, संजय पासवान समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version