बारिश के पानी में नहा रही किशोरी की डूबने से मौत

प्रखंड के कुआरी मदन वार्ड नंबर एक में मंगलवार को बारिश के पानी में नहा रही एक किशोरी की मौत डूबने से हो गयी.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 9:23 PM

मेजरगंज. प्रखंड के कुआरी मदन वार्ड नंबर एक में मंगलवार को बारिश के पानी में नहा रही एक किशोरी की मौत डूबने से हो गयी. मृतका सोनाली कुमारी स्थानीय नागेंद्र पासवान के 16 वर्षीया पुत्री बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, सोनाली दो तीन बच्चियों के साथ घर के पीछे शौचालय टंकी निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में जमा बारिश के पानी में नहा रही थी, उसी क्रम में वह गहरे पानी में चली गयी और डूब गयी. बच्चों द्वारा हल्ला करने की आवाज सुन स्थानीय लोग वहां पहुंचे और बच्ची को गढ्ढे से बाहर निकाला तथा उसे लेकर स्थानीय रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सक ने सोनाली को मृत करार दिया. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना से सोनाली के परिजन में कोहराम मचा हुआ है. सीओ विनीता ने इस घटना के बाद लोगों से अपील की है कि अपने-अपने बच्चों को बरसात के पानी से दूर रखें तथा छोटे-छोटे बच्चों पर नजर बनाए रखें, ताकि इस तरह की घटना की पूर्णावृति ना हो. वहीं, मृतका के परिजन को सरकार द्वारा मिलने वाली लाभ दिलाने का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version