22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरगनिया में अनियंत्रित बाइक की ठोकर से किशोर की मौत, दो जख्मी

नगर के शिवनगर सैनिक रोड में शनिवार की देर शाम तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से एक किशोर की मौत हो गयी.

बैरगनिया. नगर के शिवनगर सैनिक रोड में शनिवार की देर शाम तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से एक किशोर की मौत हो गयी. वहीं, इस दुर्घटना में बाइक चालक समेत मृतक का दोस्त गंभीर रुप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान नगर परिषद वार्ड नंबर 9 निवासी जयनन साह के 17 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्तपाल, सीतामढ़ी भेज दिया. रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है. वहीं, दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी बाइक चालक सूरज कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां से नाजुक हालत को लेकर चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर किया गया, जहां वह इलाजरत है. मृतक के परिजनों के अनुसार, संतोष अपने अन्य दोस्तों के साथ सैनिक रोड पर शाम में टहल रहा था. तभी सूरज तेज रफ्तार में बाइक चलाते पहुंचा, फलतः उसकी ठोकर से संतोष सहित दोस्त राजन कुमार जख्मी हो गया. वहीं, बाइक चालक अशोगी वार्ड नंबर-5 निवासी राजू सहनी का पुत्र सूरज भी जख्मी हो गया. संतोष को शाम 7.15 में सीएचसी में लाया, जहां चिकित्सक ने उसकी चिंताजनक स्थिति के मद्देनजर सीतामढ़ी, फिर मुजफ्फरपुर रेफर किया, जहां उसकी मौत हो गयी. इधर, मृतक संतोष के पिता के लिखित आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जिसमें आरोप है कि सूरज तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था और उसने जान मारने की नीयत से मेरे पुत्र संतोष को ठोकर मार दी, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें