तेज रफ्तार पिकअप वैन की ठोकर से किशोरी की मौत

थाना क्षेत्र के विररख गांव में एसएच 87 पर तेज रफ्तार पिकअप की ठोकर से एक किशोरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 10:33 PM

सुरसंड. थाना क्षेत्र के विररख गांव में एसएच 87 पर तेज रफ्तार पिकअप की ठोकर से एक किशोरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतका चांदनी कुमारी (10 वर्ष) बेला थाना क्षेत्र के भिसवा-मलाही वार्ड संख्या 10 निवासी अशेश्वर मल्लिक की पुत्री थी. घटना के बाद चालक पिकअप सहित फरार हो गया. मृतका के बहनोई विररख वार्ड संख्या तीन निवासी विजय मल्लिक ने बताया कि वह एक माह पूर्व अपनी बड़ी बहन रागिनी देवी की तबियत खराब होने की सूचना पर आयी थी. तब से वह अपने बहन के घर पर ही रह रही थी. मंगलवार की शाम वह घर के समीप एसएच 87 के किनारे खड़ी थी. इस दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने उसे ठोकर मार दिया. ठोकर लगने से वह उछलकर सड़क के किनारे नाली में जा गिरी. घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय व पुअनि अचल अनुराग पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शव को नाली से बाहर निकलवाया. हालांकि पुलिस उसे सीएचसी ले गयी, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ लालू कुमार ने मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही उसके बहन व बहनोई के घर में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. घटना के बाद फरार हुए पिकअप चालक की पहचान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version