महिंदवारा में पोखर में डूबने से किशोर की मौत

महिंदवारा थाना क्षेत्र के सुगरीडीह गांव के बाढ़ के पानी से लबालब भरे एक पोखर में स्नान के क्रम में डूब जाने से एक किशोर की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 6:46 PM

रून्नीसैदपुर. महिंदवारा थाना क्षेत्र के सुगरीडीह गांव के बाढ़ के पानी से लबालब भरे एक पोखर में स्नान के क्रम में डूब जाने से एक किशोर की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सुगरीडीह गांव निवासी राम संजीवन राय के 16 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार उर्फ सोनू कुमार के रूप में की गयी है. स्थानीय गोताखोरों व पुलिस प्रशासन की मदद से मृतक के शव को पोखर से बाहर निकल गया. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया गया है. वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार की देर शाम थाना क्षेत्र के खरहुआ में बागमती तटबंध टूटने से अचानक आयी बाढ़ के पानी के तेज बहाव में बह जाने से लापता खड़हुआ गांव निवासी करीब 62 वर्षीय रामपुकार राय का शव बरहेत्ता चौड़ में बाढ़ के पानी से बुधवार को बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version