16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरगनिया से आठ दिनों पूर्व अपह्त किशोर सकुशल बरामद

पुलिस की विशेष टीम ने बैरगनिया थाना अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र से आठ दिनों पूर्व अपह्त किशोर को सकुशल बरामद कर लिया.

सीतामढ़ी. पुलिस की विशेष टीम ने बैरगनिया थाना अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र से आठ दिनों पूर्व अपह्त किशोर को सकुशल बरामद कर लिया. हालांकि अपहर्ता पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका. बैरगनिया थाना क्षेत्र के सतपुरवा ग्राम निवासी मो अनवारुल हक के 15 वर्षीय पुत्र मो जैद का 28 मई 2024 की रात सशस्त्र लोगों द्वारा अपहरण करने की शिकायत की गयी थी. कार्रवाई दल का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा ने बुधवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अपहरण के संबंध में मो अनवारुल हक के द्वारा बैरगनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर अपने ही ग्रामीण अख्तर मियां एवं अन्य दो व्यक्तियों के साथ कुछ अज्ञात लोगों द्वारा घर पर चढ़कर फायरिंग करते हुए पुत्र को अगवा कर लेने का आरोप लगाया गया था. प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपह्त को सकुशल बरामदगी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के आधार पर अपह्त को भारत-नेपाल सीमा से संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया.

— प्रथमदृष्टया जांच में अपहरण का मामला संदेहास्पद

बकौल, एसडीपीओ, बरामदगी के उपरांत चिकित्सीय जांच एवं धारा 164 दंप्रसं का बयान कराकर उसके परिजन को सुर्पुद किया गया है. अपह्त एवं वादी के बयान में विरोधाभाष है. प्रथमदृष्टया मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है. प्राथमिकी में नामजद अभियुक्तों की संलिप्तता के बिंदु पर जांच जारी है एवं मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जाना शेष है. कार्रवाई दल में बैरगनिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, प्रपुअनि राहुल कुमार, तकनीकी शाखा के इंस्पेक्टर चंद्रभूषण सिंह, पुअनि सुबोध कुमार व सशस्त्र बल भी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें