19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्पी में दिनदहाड़े किशोर की गोली मारकर हत्या

थाना क्षेत्र की हरपुर पिपरा पंचायत अंतर्गत सिमरदह गांव के वार्ड नंबर 12 में रविवार की सुबह करीब 10 बजे बदमाशों ने एक 15 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी.

सुप्पी(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र की हरपुर पिपरा पंचायत अंतर्गत सिमरदह गांव के वार्ड नंबर 12 में रविवार की सुबह करीब 10 बजे बदमाशों ने एक 15 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान गांव के ही जगमोहन राम के पुत्र ओम प्रकाश राम के रुप में की गयी है. हत्या की खबर सुनते ही परिजन व ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा, रीगा सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार, डीआइयू के सुबोध कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंंचकर छानबीन शुरू किया. पंचनामा तैयार करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. सदर एसडीपीओ-1 ने बताया कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर दो घंटे के भीतर घटना को अंजाम देने वाले युवक एवं उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा बरामद कर जब्त कर लिया गया है. कुल चार लोगों को चिन्हित किया गया है. उनकी संलिप्तता के बिंदु पर अग्रिम अनुसंधान जारी है. मिली जानकारी के अनुसार, उक्त मृतक सुबह टहलने के लिए गया था. जिसके बाद सिमरदह से सिंधोरवा जाने वाली सड़क पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गयी. गोली की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल की ओर पहुंचे. मृतक के पिता ने बताया कि सुबह सात बजे के करीब ओम प्रकाश अपने साथियों के साथ गांव से दक्षिण स्थित बगीचा की ओर टहलने निकला था. इस दौरान बदमाशों द्वारा गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गयी. — हमरा सुगनवा के मार देलक हो राम

पुत्र के वियोग में मां संतोला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. ””””””””कोन करनवा हमरा सुगनवा के मार देलक हो राम”””””””” कहकर वह दहाड़ मारकर रो रही है. मां की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन है. मृतक तीन तीन भाइयों में सबसे छोटा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें