थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव के वार्ड नंबर 10 की घटना पूर्व के जमीनी विवाद में हत्या की बात आ रही सामने – सदर एसडीपीओ-1 के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की जांच रीगा (सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र की सिरौली प्रथम पंचायत के चैनपुरा गांव के वार्ड नंबर 10 में शुक्रवार की रात अपराधियों ने सोये अवस्था में किशोर की गोली मार हत्या कर दी. सोनू कुमार गांव के स्व सुखलू सिंह का पुत्र था. जानकारी के अनुसार, सोनू खाना खाकर अपने बिछावन पर पढ़ने लगा. पढ़ते-पढ़ते नींद आ गयी. रात 12 बजे गोली चलने की आवाज हुई. उसके बाद परिजनों व अगल-बगल के लोगों की नींद खुल गयी. सोनू जिस रूम में सोया हुआ था, उसके अंदर जाकर लोगों ने देखा कि उसके सिर में गोली लगी थी. बिछावन खून से पूरी तरह लथपथ हो गया था. परिजन आनन-फानन में उसे सीतामढ़ी लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी मौत बिछावन पर ही हो गयी थी. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा व थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने दल बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. सोनू कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटा था. पिता की मृत्यु पूर्व में ही हो चुकी है. सदर एसडीपीओ-1 ने बताया कि हत्या की जांच की जा रही है. इसके सही कारणों का पता लगाया जा रहा है. बहुत जल्द ही खुलासा कर लिया जायेगा. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, सोनू के हिस्से की जमीन गलत तरीके से बेचकर उस पर कब्जा कर लिया गया है. जमीन संबंधी मुकदमा कोर्ट में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है