12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को देंगे नौकरी : तेजस्वी

सरकार बनी तो 15 अगस्त को देश के एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जायेगी.

सीतामढ़ी. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे और पुराने नियमों के तहत बहाली होगी. वे इंडिया गठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी अर्जुन राय के नामांकन के बाद डुमरा हवाई अड्डा मैदान में मंगलवार को सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सभा में सैलाब से यह स्पष्ट हो गया है कि सीतामढ़ी और शिवहर लोकसभा क्षेत्र में लालटेन जलेगा. रसोई गैस की दर 500 करेंगे पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा, 17 माह के कार्यकाल में पांच लाख बेरोजगारो को नौकरी दी. सरकार बनी तो 15 अगस्त को देश के एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जायेगी. रसोई गैस की कीमत 1500 से घटाकर 500 रुपये कर दिया जायेगा. 200 यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी. एमएसपी निर्धारित किया जायेगा और इसके माध्यम से किसानों की आय दुगुनी की जायेगी. उन्होंने देश में फिलहाल महंगाई और बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया. कहा कि फिलहाल उनके पास वक्त कम है. वे विधानसभा वार संपर्क करने आयेंगे. विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा है कि उनका पूरा समर्थन अर्जुन राय के साथ है. श्री राय के जीत से सीतामढ़ी जिला का हर क्षेत्र में विकास होना तय है. प्रत्याशी अर्जुन राय ने कहा कि उनके नेता ने उनपर भरोसा किया है. वोटर भी भरोसा करें. एक बार सांसद रहने के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में विकास किया हूं. विकास के नाम पर अर्जुन के नाम का उदाहरण पेश किया जाता है. इस बार मौका मिला तो वे पांच वर्षों में सीतामढ़ी की तस्वीर व तकदीर बदल देंगे. सभा की अध्यक्षता पूर्व विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष सुनील कुशवाहा ने की. मौके पर विधायक मुकेश यादव, संजय गुप्ता, पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना, जयनंदन यादव, मंगिता देवी, अब्बू दोजाना, पूर्व मंत्री डॉ रामचंद्र पूर्वे, अब्दुल बारी सिद्दीकी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष शफीक खां, शिवहर से राजद प्रत्याशी रितु जायसवाल, मो जलालुद्दीन खां, रौशन यादव, अमर यादव, धर्मेंद्र यादव व जवाहर यादव समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें