जिले का पहुंचा42 डिग्री तापमान
जिले में पिछले एक सप्ताह से लगातार गर्मी का सितम जारी है. सुबह से ही चिलचिलाती धूप और गर्म हवाएं लोगों को सता रही है.
सीतामढ़ी. जिले में पिछले एक सप्ताह से लगातार गर्मी का सितम जारी है. सुबह से ही चिलचिलाती धूप और गर्म हवाएं लोगों को सता रही है. रविवार को अधिकतम तापमान करीब 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. उमस के कारण लोगों के पसीने नहीं सूख रहे हैं. कूलर व पंखे गर्मी दूर करने में विफल साबित हो रहे हैं. लोग सिर ढंक कर व ठंडे पेयजल पदार्थ पीकर गर्मी से राहत पाने का प्रयास करने नजर आ रहे हैं. धूप में इतनी गर्मी है, जैसे आसमान से आग की बारिश हो रही हो. धरती इतनी गर्म हो जा रही है कि जमीन पर पांव रखना मुश्किल हो रहा है. सुबह करीब 10.00 बजे से शाम करीब 4.00 बजे तक शहर, बाजार, चौक-चौराहों और सड़कों पर कर्फ्यू की तरह सन्नाटा पसरा रहता है.