बीडीओ के नेतृत्व में जांच घर व एक्स-रे सेंटर सील

नगर में चल रहे अवैध जांच घर, एक्स रे व नर्सिंगहोम के खिलाफ गुरुवार को बीडीओ सुगंध सौरभ के नेतृत्व में अभियान चलाकर एक जांच घर व एक एक्स- रे सेंटर को सील किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 9:31 PM

पुपरी. नगर में चल रहे अवैध जांच घर, एक्स रे व नर्सिंगहोम के खिलाफ गुरुवार को बीडीओ सुगंध सौरभ के नेतृत्व में अभियान चलाकर एक जांच घर व एक एक्स- रे सेंटर को सील किया गया. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ पीएचसी पहुंचे. इसके बाद जब वे डॉ अपूर्वा अग्रवाल के साथ पीएचसी के समीप स्थित भारती अल्ट्रासाउंड को सील करने गये तो शटर बंद था. बीडीओ ने अस्पताल कर्मी से बात की तो बताया कि संचालक रूम खाली करके चले गये हैं. इसके बाद बगल के भारत एक्स- रे की जांच की गयी, जहां एक महिला कर्मी व टेक्नीशियन द्वारा निबंधन से संबंधित कागजात नहीं दिये जाने पर उसे सील कर दिया गया. उसके बगल में पुपरी जांच घर को भी अवैध तरीके से संचालित किये जाने की बात कह सील किया गया. बीडीओ ने बताया कि दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी की कार्रवाई की जा रही है. मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक अंजली कुमारी व पीएचसी के प्रधान लिपिक अतुल कुमार समेत पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version