Sitamarhi News : मौत से फूटा परिजनों का गुस्सा, क्लीनिक में हंगामा
Sitamarhi News : जिला मुख्यालय डुमरा के संजय चौक स्थित श्री बालाजी क्लीनिक में बुधवार की देर रात इलाजरत जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी.
Sitamarhi News : जिला मुख्यालय डुमरा के संजय चौक स्थित श्री बालाजी क्लीनिक में बुधवार की देर रात इलाजरत जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी. इससे परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. गुरुवार सुबह चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने क्लीनिक में हंगामा किया. सूचना मिलने पर डुमरा सीओ डॉली कुमारी, पीएचसी प्रभारी डॉ अक्षय कुमार व डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पहुंचकर गुस्साये परिजन को समझा बुझाकर शांत कराया.
मृतका की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी उमाशंकर राय की पत्नी उर्मिला देवी के रुप में की गयी है. इधर, घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि देर शाम उर्मिला देवी की तबीयत खराब होने के बाद क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. शरीर में खून की कमी बताकर चिकित्सकों ने खून चढ़ाना शुरु कर दिया. इसी दौरान आधी रात में उर्मिला देवी की तबीयत खराब हो गयी.
Sitamarhi News : जांच में क्लीनिक और संचालन करने वाले चिकित्सक निकले फर्जी
आरोप है कि इसके बाद चिकित्सक व कर्मी क्लीनिक छोड़कर आधी रात को ही भाग निकले. जाते-जाते चिकित्सक ने क्लीनिक के नाम का लगा बोर्ड व बैनर भी निकाल कर ले गए. डुमरा थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है. साथ ही मामले में एफआइआर नहीं करने के लिए आवेदन दिया है. मामले से वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.
वहीं, डुमरा सीओ व पीएचसी प्रभारी ने बताया कि जच्चा-बच्चा की मौत सूचना पर क्लीनिक की जांच की गयी. जांच में क्लीनिक और संचालन करने वाले चिकित्सक फर्जी पाए गए हैं. इसके बाद क्लीनिक को सील कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों से दिशा-निर्देश प्राप्त की जा रही है.
Also Read : Sitamarhi News : शराब व नशीली दवा के तस्करों को संरक्षण देने में एएलटीएफ प्रभारी निलंबित