चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक ने गन्ना रोपाई की शुरुआत करायी

नुमंडल क्षेत्र के सरखौली गांव में रीगा चीनी मिल के मुख्य महा प्रबंधक पुतुल देवराजुलु द्वारा शीतकालीन गन्ना रोपाई का प्रत्यक्षण कर गन्ने की बुआई की शुरुआत फीता काट कर की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 6:58 PM

बेलसंड. अनुमंडल क्षेत्र के सरखौली गांव में रीगा चीनी मिल के मुख्य महा प्रबंधक पुतुल देवराजुलु द्वारा शीतकालीन गन्ना रोपाई का प्रत्यक्षण कर गन्ने की बुआई की शुरुआत फीता काट कर की गई. उन्होंने कहा कि सरखौली गांव में गन्ने की उन्नत प्रभेद सीओ 238 का प्रत्यक्षण किया गया है. यह प्रभेद किसानों के लिए लाभकारी है. चीनी की मात्रा अधिक पाए जाने के कारण किसानों को इस प्रभेद से अच्छी रेट मिलती है. उन्होंने गन्ना बुआई से पूर्व खेतों की अच्छी जुताई, जल प्रबंधन, बीजोपचार व संतुलित खाद का प्रयोग करना आवश्यक बताया. कहा कि मिल के विशेषज्ञ समय- समय पर किसानों से मिलकर गन्ना उत्पादन के लिए मार्ग दर्शन करते रहेंगे. यह कार्यक्रम बेलसंड क्रय केंद्र के किसान गजाधर राय के खेत में किया गया. अकाउंट ऑफिसर सुधीर पांडेय ने कहा कि मिल की व्यवस्था बदल चुकी है. अब किसानों को गन्ना मूल्य के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. महाप्रबंधक (गन्ना) महाप्रबंधक ने बताया कि मिल 15 दिसंबर से चालू की जाएगी. मौके पर क्रय केंद्र प्रभारी रौशन कुमार, किसान रामबाबू राय, धीरज कुमार, महावीर राय, दिलीप श्रीवास्तव, राजेश कुमार, दिनेश राय व शत्रुघ्न राय समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version