बैरगनिया में स्वास्थ्य के मानकों की स्थिति दयनीय : सीएस

जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में सोमवार को सीएस डॉ कृष्ण कुमार झा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 3:39 PM

सीतामढ़ी. जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में सोमवार को सीएस डॉ कृष्ण कुमार झा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई. इस दौरान जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों के विभिन्न मानकों पर प्रदर्शन की विस्तृत समीक्षा की गई. सीएस ने बताया कि समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि आकांक्षी प्रखंड बैरगनिया में स्वास्थ्य के मानकों की स्थिति अति दयनीय है, इसके अलावा बाजपट्टी, बथनाहा, बेलसंड, बोखरा, चोरौत आदि प्रखंडों में भी संस्थागत प्रसव, प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण कार्यक्रम व परिवार नियोजन कार्यक्रम का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं पाया है. सरकार से मिले संसाधन को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे, इसको लेकर गहन विचार की गई. वहीं, स्वास्थ्य के मानकों में सुधार के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों को प्रखंड स्तर पर नियमित समीक्षा करने व कार्य में लापरवाही बरतने वालों को चिह्नित करते हुए आवश्यक सुधार व कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. संस्थागत प्रसव एवं प्रसव पूर्व जांच को बढ़ाने के लिए आशा के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. साथ हीं, स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त साफ- सफाई एवं लेबर रूम को माडल बनाने की बात कही गई. डीवीबीडीसीओ डॉ रविंद्र कुमार यादव द्वारा जिले में कालाजार, फाइलेरिया, डेंगू, और एईएस को लेकर समुदाय में जागरूकता फैलाने के साथ- साथ समय से मरीजों का इलाज करने पर जोर दिया गया. मौके पर डीपीएम असित रंजन समेत सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रबंधक प्रभाकर कुमार, प्रोग्राम लीड दुर्गा प्रसाद सिंह, रोहित कुमार व क्षेत्रीय डायरेक्टर मानस कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version