नेपाली गैंग के सहयोग अपहरण करने वाला शातिर गिरफ्तार

महीनों से फरार चल रहे अपहरण कांड का मुख्य आरोपी कन्हौली थाना के रमनगरा रसलपुर गांव निवासी महेश राय के पुत्र राधे राय आखिकार पुलिस के हत्थे चढ गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 9:55 PM

सीतामढ़ी. महीनों से फरार चल रहे अपहरण कांड का मुख्य आरोपी कन्हौली थाना के रमनगरा रसलपुर गांव निवासी महेश राय के पुत्र राधे राय आखिकार पुलिस के हत्थे चढ गया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, दो कारतूस, एक किलो नौ सौ ग्राम चरस, चोरी की पैंशन प्रो बाइक व लेवी से लिए गये नकद दो लाख बरामद किया है.इसकी जानकारी समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी मनोज कुमार तिवारी ने दी. एसपी ने बताया है पुलिस को सूचना मिली थी कि राधे राय नेपाल के रास्ते किसी घटना को अंजाम देने भारत आ रहा है. सूचना पर एसपी के र्निदेश पर डीएसपी सदर 2 आशीष रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. तब डीएसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने सोनबरसा थाना के पीपरा परछाईन स्थित भारत-नेपाल बार्डर के पास र्निमाणधीन सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जहां नेपाल कि ओर से पैंशन प्रो बाइक से आते देख एक संदिग्ध व्यक्ति राधे राय होने का संदेह होने पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम राधे राय बताया. राधे ने सोनबरसा थाना अंतर्गत दो व्यवसाई के अपहरण मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

Next Article

Exit mobile version