युवक का सिर काटकर पोखरे में फेंका शव

इंडो-नेपाल रोड से सटे थाना क्षेत्र की पुरंदाहा राजबाड़ा पश्चिम पंचायत के बसतपुर में नागेंद्र राय पोखर से गुरुवार को एक युवक का सिरकटा शव बरामद हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 9:15 PM

सोनबरसा (सीतामढ़ी) इंडो-नेपाल रोड से सटे थाना क्षेत्र की पुरंदाहा राजबाड़ा पश्चिम पंचायत के बसतपुर में नागेंद्र राय पोखर से गुरुवार को एक युवक का सिरकटा शव बरामद हुआ. अपराधियों ने तेज धारदार हथियार से उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर शव को पोखर में फेंक दिया था. उसका सिर नहीं मिला है, इसलिए अबतक पहचान नहीं की जा सकी है.

जानकारी के अनुसार महिलाएं घास काटते गयी थीं. पोखर किनारे एक सिरविहीन शव को पानी में उपलाते देखा. खबर आग की तरह फैल गयी. देखते देखते बसतपुर, जमुनिया, मुशहरनियां, लालबंदी, सोनबरसा, नेपाल के सर्लाही जिले के त्रिभुवन नगर के बड़ी संख्या में महिला व पुरुषों की भीड़ जमा हो गयी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, पुअनि भवानी कुमारी, एसएसबी 51वीं बटालियन के कंपनी कमांडर उपनिरीक्षक नीरत सिंह, नेपाल त्रिभुवन नगर थाना इंस्पेक्टर हिमाल भंडारी दल बल के साथ पहुंचकर छानबीन शुरू किये. उसका सिर अपराधियों ने गायब कर दिया है. काफी खोजबीन के बाद भी वह बरामद नहीं हो सका है. युवक पैंट, सर्ट, जैकेट, बेल्ट और जूता पहने था.

युवक के बायें हाथ के अंगूठे सहित तीन अंगुलियों और दाएं हाथ की हथेली पर तेज हथियार का गहरा जख्म है. गर्दन पर कई जगह तेज हथियार का गहरा जख्म पाया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में यह प्रतीत हो रहा है कि पांच से छह अपराधियों ने मिलकर बेरहमी से उसकी हत्या कर सिर काट लिया है. सिर बरामद नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version