घर के सामने खड़ी कार का फूंका, झोपड़ी में भी लगाई आग
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुगीया कटसरी गांव के वार्ड नंबर 4 स्थित झा टोला में मंगलवार की देर रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा राजेश कुमार झा के दरवाजे पर खड़ी कार नंबर डीएल-10 सीएफ 1398 और झोपड़ी नूमा घरों में आग दी.
शिवहर: नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुगीया कटसरी गांव के वार्ड नंबर 4 स्थित झा टोला में मंगलवार की देर रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा राजेश कुमार झा के दरवाजे पर खड़ी कार नंबर डीएल-10 सीएफ 1398 और झोपड़ी नूमा घरों में आग दी. बुधवार की सुबह सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस और डायल-112 की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. घटना को लेकर राजेश कुमार झा की मां सुनैना देवी ने बताया कि मेरा बेटा राजेश कुमार झा मुजफ्फरपुर किसी काम से गया था.जिसको लेकर मंगलवार की रात घर में एक पुतोह और तीन- चार छोटे छोटे बच्चों के साथ सो रही थी. इसी बीच लगभग 11 बजे के करीब अचानक पड़ोस के लोगों ने आग लगने की हल्ला होने की वजह से घर के दरवाजा खोलकर बाहर निकली. तो देखा कि दरवाजे पर लगी कार के अगले हिस्से आग से धू धू कर जल रही है. साथ ही घर के आगे का हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया. ग्रामीणों के सहयोग से तुरंत आग पर काबू पाया गया. गृहस्वामी की मां सुनैना देवी ने कहा कि बुधवार की सुबह में देखा कि अज्ञात व्यक्तियों ने कार में आग लगाने के लिए पहले टंकी में आग लगायी. जब टंकी में आग नहीं लगी. तो कार के इंजन की ओर से आग लगा दी थी. उन्होंने कहा कि इस कार को हमारा पुत्र राजेश कुमार झा दूसरे के हाथों बेच दिया था. आज कल में दूसरे कार मालिक कार ले जाने वाला था. वहीं नगर थाना के दरोगा विवेकानंद सिंह ने बताया कि घटनास्थल की जांच की गई है.पीड़िता की ओर से आवेदन मिलने के बाद पुलिस जांच व अनुसंधान में जुट जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है