चिन्हित भूमि का होगा हस्तांतरण
समाहरणालय में गुरुवार को अपर समाहर्ता संदीप कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर अभिलेख तैयार करने के लिए बैठक आयोजित किया गया.
डुमरा. समाहरणालय में गुरुवार को अपर समाहर्ता संदीप कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर अभिलेख तैयार करने के लिए बैठक आयोजित किया गया. इस दौरान अपर समाहर्ता ने सभी सीओ को निर्देश दिया कि जिले में शेष बचे पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन की पहचान करते हुए भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. इसमें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा चिन्हित सभी सरकारी भूमि रजिस्टर से मिलान कर लिया जाए, ताकि 50 डिसमिल जमीन उपलब्ध हो सके. बताया गया कि जिले में पूर्ण पंचायत सरकार भवनों की संख्या 27 है, जबकि निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों की संख्या 33 है. इसके अतिरिक्त 185 पंचायत सरकार भवनों के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है