बादल छाने से पारा गिरा
जिले में एक सप्ताह पड़ी भीषण गर्मी के बाद गुरुवार से जिले में मौसम का मिजाज बदला है. शुक्रवार को सुबह
जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान करीब 39 व न्यूनतम तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले तीन-चार दिन जिले के आसमान में बादलों का जमावड़ा रहने और मुख्य रूप से पुर्वा हवा चलने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 38 से 39 व न्यूनतम तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, इसलिए अगले चार दिन चिलचिलाती गर्मी से आंशिक रूप से लोगों को राहत मिलेगी. मॉनसून की बात करें तो तीन-चार दिन बाद मॉनसून का रंग दिखने की संभावना है. वैसे 22 से 23 जून के बीच मॉनसून के सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है. अगले तीन-चार दिन की बात करें, तो आसमान में बादल छाये रह सकते हैं. कहीं-कहीं बुंदाबांदी भी हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है