एक मई तक ट्रेन के परिचालन पर रोक
स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनों का परिचालन पर रोक लगा दिया गया है. स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद ने बताया कि किउल स्टेशन के पास ट्रैक पर शुरू किये गये काम को लेकर कई ट्रेनों की परिचालन को सीतामढ़ी के लिए एक मई तक रोक दिया गया है.
सीतामढ़ी : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनों का परिचालन पर रोक लगा दिया गया है. स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद ने बताया कि किउल स्टेशन के पास ट्रैक पर शुरू किये गये काम को लेकर कई ट्रेनों की परिचालन को सीतामढ़ी के लिए एक मई तक रोक दिया गया है. जिसमें ट्रेन नंबर 13123 सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन, जो सियालदह से चलकर सीतामढ़ी तक आती है, 18 मार्च से एक अप्रैल तक बंद कर दिया गया है.
वहीं 13124 सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन जो सीतामढ़ी से चलकर सियालदह तक जाती है, 19 मार्च से दो अप्रैल तक बंद कर दिया गया है. गाडी नंबर 13155 कोलकता एक्सप्रेस ट्रेन जो कोलकाता से चलकर सीतामढ़ी तक आती है, उसे 29 मार्च तक बंद कर दिया गया है. वही 13156 कोलकता एक्सप्रेस ट्रेन जो सीतामढ़ी से चलकर कोलकता तक जाती है, 20, 23,व 27 मार्च को नहीं चलेगी. वहीं गाड़ी नंबर 17005 हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन जो हैदराबाद से चलकर रक्सौल तक आती है, वह 19 व 26को नहीं आयेगी. गाड़ी नंबर 17006 हैदरबाद एक्सप्रेस ट्रेन जो रक्सौल से चलकर हैदराबाद तक जाती है, वह 22 व 29को नहीं चलेगी.