Loading election data...

धावा दल ने बाल श्रमिक को कराया मुक्त

श्रम विभाग द्वारा गठित धावा दल ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों में सघन जांच अभियान चला कर एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 8:57 PM

परिहार. श्रम विभाग द्वारा गठित धावा दल ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों में सघन जांच अभियान चला कर एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया. बताया गया कि डीएम के निर्देश पर बेला रोड, बाजार रोड, जगदर, ब्लॉक रोड व परवाहा समेत अन्य स्थानों पर अभियान चलाया गया. श्रम अधीक्षक ने बताया कि नियोजक के विरुद्ध परिहार थाना में बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. साथ ही विमुक्त बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर बाल गृह में आवासित कराया गया है. उन्होंने कहा कि बच्चे एवं उसके परिवार को विभिन्न योजनाओं से पुनर्वासित किया जाएगा. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. धावा दल में प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार, परिहार थाना के दारोगा संजय गुप्ता, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, पंकज कुमार, सुशांत कुमार, परिजात परिमल, प्रथम संस्था के प्रतिनिधि बिरेंद्र कुमार,अदिति के प्रतिनिधि मनोज कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version