सोनबरसा. नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में हुई भारी वर्षा के चलते अधवारा समूह के लखनदेई नदी में शनिवार की दोपहर फिर से उफान आया. जानकारी के अनुसार भारत-नेपाल सीमा स्थित छोटी भाडसर गांव के समीप नदी के धारा से उपर होते हुए कन्हौली, खाप, खोपराहा के सरेह और लक्ष्मीणीया टोला कन्हौली आदि गांव चारों तरफ से पानी से घिर गया है. उधर, झीम नदी, सिंगयाही, गोगा नदी में पानी नीचे आ गया है. अब सामान्य स्थिति है. वहीं, बसतपुर गांव के समीप झीम नदी पुल के समीप बना हुआ डायवर्सन पर चौथे दिन भी आवागमन पूर्णतया से बंद है. लोग जैसे तैसे 10 किलोमीटर दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय में आते जाते हैंं. सीओ शिल्पी कुमारी ने बताया कि बाढ़ की स्थिति अब सामान्य हो गयी है. जिस गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, वहां हल्का कर्मचारी से जांच कर रिपोर्ट मंगवाई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है