अगले पांच दिन 35 से 40 डिग्री रहेगा पारा

जिले में मौसम और तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. सोमवार को एक ओर जहां लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे थे,

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 3:36 PM

सीतामढ़ी. जिले में मौसम और तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. सोमवार को एक ओर जहां लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे थे, वहीं दूसरी ओर दिन भर आसमान में बादलों का जमघट लगा रहा और बीच-बीच में दो बार झमाझम बारिश हुई. दोपहर बाद मौसम सामान्य हुआ. वहीं, मंगलवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा. आसमान साफ रहने के कारण सुबह-सुबह तेज धूप निकली. दिनभर अच्छी धूप खिली रही. हालांकि, पूर्वा हवा चलने के कारण लोगों को अधिक गर्मी का सामना नहीं करना पड़ा. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान करीब 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. बताया कि अगले पांच दिन जिले का अधिकतम तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पुर्वानुमान है. आसमान में बादलों छा सकते हैं. मुख्य रूप से पूर्वा हवा चलने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version