सीतामढ़ी. सीतामढ़ी जंक्शन को जहां एक ओर रेल विभाग द्वारा विश्वस्तरीय बनाने को लेकर कवायद चल रही है. वहीं रेल यात्रियों के लिए कुछ रेल कर्मी मुसीबत का कारण बन रहे हैं. रविवार की शाम से पूरी रात टिकट काउंटर के भवन में अंधेरा फैला रहा. पूरा जंक्शन परिसर व प्लेटफाॅर्म पर बड़ी-बड़ी लाइटे लगायी गयी है. वही टिकट काउंटर भवन में परिसर में देर शाम से ही बल्व नहीं जल रहा था. जिसके कारण यात्रियों को टिकट लेने के लिए मोबाइल की रौशनी में रुपये पॉकिट से निकाल कर देना पड रहा था. यात्री मो अख्तर ने बताया कि टिकट लेते समय डर लग रहा था की कही अंधेरे में पॉकिटमारी न हो जाए. वहीं सरोज कुमार, सोहन राम व परमेश्वर सिंह सहित दर्जनों टिकट काउंटर पर टिकट काटने आये यात्रियों ने लाइट की व्यवस्था नहीं रहने व ध्यान नही देने पर स्थानीय रेल कर्मी पर रोष व्यक्त कर रहे थे. लोगों का आरोप था कि पहले इसी तरह जब प्लेटफार्म पर ट्रेन आने का समय होता था़, तब लाइट कट जाती थी. अंधेरे का फायदा उठाकर कई बार चोर उच्चके यात्रियों का समान गायब कर देते थे. बताया कि शाम से लाइट नही रहने के बावजूद रेल अधिकारी या कर्मी इसे ठीक करने का कोई प्रयास नहीं किया है. विधुत कर्मी विश्वनाथ झा ने बताया कि टिकट काउंटर भवन में लगे एमबीसी स्वीच गलत ढंग से सेट हो गया है. उपर उठाने से लाइट कट जाती है, वहीं नीचे करने पर लाइट शुरू हो जाती है. गलती से किसी ने एमबीसी स्वीच को उपर कर दिया था. जिसके कारण रात भर टिकट काउंटर भवन में बल्व नहीं जल पायी. सोमवार की सुबह जांच करने पर इसकी जानकारी मिली. तब स्वीच को नीचे करने पर बल्व जल पाया. स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि जानकारी मिलने पर संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दी गयी. कुछ तकनीकी खराबी के कारण रात्रि में बल्व नहीं जल पाया.
रविवार की पूरी रात अंधेरे में रहा टिकट काउंटर भवन
सीतामढ़ी जंक्शन को जहां एक ओर रेल विभाग द्वारा विश्वस्तरीय बनाने को लेकर कवायद चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement