आर्केस्ट्रा में लेडी डांसर के साथ खूब थिरके वर्दी पहने चौकीदार, वीडियो वायरल

पिछले दो दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वर्दी वाला पैंट, बेल्ट और काला गमछा ओढ़े पुलिस का जवान दिख रहा एक आदमी लेडी डांसर के साथ स्टेज पर थिड़क रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 8:27 PM

बथनाहा. पिछले दो दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वर्दी वाला पैंट, बेल्ट और काला गमछा ओढ़े पुलिस का जवान दिख रहा एक आदमी लेडी डांसर के साथ स्टेज पर थिड़क रहा है और डांसर पर रुपये लुटा रहा है. वीडियो में लेडी डांसर के साथ वर्दी पहना जवान जमकर मस्ती करते दिख रहा है. जानकारी के अनुसार, उक्त वीडियो में लेडी डांसर के थिरकते और मस्ती करते जो जवान दिख रहा है, उसकी पहचान स्थानीय चौकीदार पप्पू कुमार के रूप में की जा रही है. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की कोई पुष्टि नही करता है कि यह सच है या झूठ. यह तो पुलिस के जांच में स्पष्ट होगा. हालांकि बताया जा रहा है कि गांव में दुर्गा पूजा का आयोजन हुआ था. अंतिम दिन प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था, जिसमें स्थानीय चौकीदार खूब मस्ती की और जमकर रुपये लुटाये. किसी ने चौकीदार की इस करतूत का वीडियो बना लिया और कार्यक्रम के बाद वायरल कर दिया. अब वीडियो देखने के बाद क्षेत्र में चौकीदार की हर तरफ आलोचना हो रही है. चौकीदार की आलोचना इसलिए हो रही है, क्योंकि वह ड्यूटी पर था और आर्केस्ट्रा के दौरान विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी उक्त चौकीदार को दी गयी थी, लेकिन चौकीदार खुद ही स्टेज पर चढ़कर लेडी डांसर के साथ थिड़कने लगा. डीएसपी सदर दो आशीष आंनद ने बताया कि वायरल वीडियो देखने के बाद प्रथम दृष्टया मामला सत्य प्रतीत होता है. थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version