18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहारा इंडिया में फंसे पैसे को निकालने का रास्ता साफ

सहारा इंडिया की शाखाओं में जिले के हजारों ग्राहकों की जमा राशि फंसी हुई है. वह भी वर्षों से. उक्त राशि की निकासी के लिए ग्राहक काफी परेशान रहे हैं.

सीतामढ़ी. सहारा इंडिया की शाखाओं में जिले के हजारों ग्राहकों की जमा राशि फंसी हुई है. वह भी वर्षों से. उक्त राशि की निकासी के लिए ग्राहक काफी परेशान रहे हैं. कलतक सहारा इंडिया के पदाधिकारी भी भुगतान करने की बात पर हाथ खड़ा कर दे रहे थे. खाताधारी डीएम और अन्य सक्षम पदाधिकारियों से लगातार शिकायत पर शिकायत कर रहे थे. इनमें कुछ खुशनसीब रहे, जिनका भुगतान हुआ भी. वहीं, अन्य लोग फंसे के फंसे रह गए थे. हालांकि अब भुगतान की आस जगी है. दरअसल, सरकार भुगतान के प्रति गंभीर हुई है. — सहारा इंडिया ने जारी किया पोर्टल डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि सहारा इंडिया समूह द्वारा दावा/राशि भुगतान हेतु सीआरसी सहारा रिफंड नामक पोर्टल जारी किया गया है. बताया कि उक्त पोर्टल के बारे में निवेशकों को जिला प्रशासन की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. पोर्टल का लिंक जिला की वेबसाइट पर डाल दिया गया है. इसके माध्यम से ग्राहक भुगतान प्राप्त कर सकते हैं. बताया गया है कि सहारा इंडिया द्वारा उक्त पोर्टल पर ग्राहक द्वारा डिटेल डालने के बाद फिलहाल पांच लाख रुपये तक भुगतान करेगी. वहीं, इससे अधिक के बकाया के भुगतान के बारे में सहारा के स्तर से बाद में सूचना निर्गत की जायेगी. पोर्टल का लिंक है: https://mocresubmit.crcs.gov.in/

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें