दिन भर सुहाना रहा मौसम, उत्साह के साथ वोट डालने पहुंचे मतदाता
सुबह होने से पूर्व रात करीब 3.00 बजे ओले के साथ जिले के विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश हुई.
सीतामढ़ी. सुबह होने से पूर्व रात करीब 3.00 बजे ओले के साथ जिले के विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश हुई. बारिश रुकने के बाद से लगातार शीतल पुरवइया हवा चलने लगी, जिसके कारण शहर से जिले भर के मतदाता उत्साह के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर उत्साह के साथ किये. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारे लगी रही. सुबह करीब 9.00 बजे के आसपास विभिन्न इलाकों, खासकर बथनाहा विधानसभा क्षेत्र में कुछ देर फिर से झमाझम बारिश हुई. बारिश के कारण करीब छह से सात प्रतिशत मतदान प्रभावित हुआ. यही कारण है कि बथनाहा विधानसभा मतदान समाप्ति तक मतदान प्रतिशत में पिछे ही रहा. ग्रामीण इलाकों में मतदाता उत्सुकता के साथ वोट डालने के लिए घरों से निकले. मतदाताओं में उत्साह के कारण शहर, बाजार और सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा सीतामढ़ी. गर्मी से राहत के कारण मतदाताओं में मतदान को लेकर इतना उत्साह देखा गया कि सोमवार को सुबह से शाम तक शहर, बाजार, सड़कों और हाइवे पर सन्नाटा पसरा रहा. शहर से लकर जिले भर के बाजार और व्यापार ठप रहा. व्यवसायी महेश प्रसाद, राजेश कुमार, दिलीप कुमार, अमित कुमार व अभय आलोक आदि ने बताया कि व्यवसायियों व आम दुकानदारों ने अपनी इच्छा से दुकान बंद रखा और उत्साह के साथ लोकतंत्र का उत्सव मनाया. एक तरह से जनता कर्फ्यू लगा रहा. महिला मतदाताओं में वोटिंग के लिए दिखा विशेष उत्साह सीतामढ़ी. महिलाओं के लिए सुबह का वक्त घरेलू काम-काज का होता है, लेकिन सोमवार को शहर से लेकर जिले भर के मतदान केंद्रों पर सुबह-सुबह लगी लंबी-लंबी कतारों में महिला मतदाताओं की कतारें पुरुषों के मुकाबले अधिक लंबी दिखी. चिड़ैया में हुआ वोट बहिष्कार, डीएम के समझाने पर तीन बजे शुरू हुआ मतदान फोटो-36, चिड़ैया गांव के एक घर के दरवाजे पर रोड नहीं तो वोट नहीं का चस्पा किया गया स्लोगन. बथनाहा. प्रखंड के मटियार कला पंचायत के चिड़ैया गांव के मतदान केंद्र संख्या-155 के मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया. लोगों ने अपने घर के दीवारों और दरवाजों पर ””””””””””””””””रोड नहीं है तो वोट नहीं”””””””””””””””” लिखकर चस्पा कर रखा था. बीडीओ अजीत कुमार प्रसाद की ओर से काफी प्रयास हुआ, लेकिन ग्रामीण नहीं मानें. आखिर, डीएम रिची पांडेय चिड़ैया गांव पहुंचे. बीडीओ अजीत कुमार प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, डीएम के समझाने-बुझाने और आश्वासन के बाद अपराह्न करीब 3.00 बजे वोटिंग शुरू हुआ. वोटर लिस्ट से नाम गायब होने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन बथनाहा. प्रखंड अंतर्गत बखरी पंचायत के ठुठराहा गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या-250 पर करीब 250 से 300 मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से गायब होने की सूचना से नाराज ग्रामीणों ने सरकार व जिला प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है