आधा दर्जन मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर की चोरी
थाना क्षेत्र अंतर्गत औरा गांव में शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने ठंड और कुहासे की फैदा उठाते हुए चार मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर गायब कर दिया है.
तरियानी: थाना क्षेत्र अंतर्गत औरा गांव में शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने ठंड और कुहासे की फैदा उठाते हुए चार मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर गायब कर दिया है.वही ग्रामीणों का कहना है कि तरियानी थाना पुलिस ठंड में आसक्त के कारण गश्ती नहीं करती है.जिसके कारण बीती रात मरहल्ला गांव में लूटपाट हुई है.पुलिस की लापरवाही के कारण यह चोरी हुई है.शनिवार की देर रात 12 से 1 बजे की यह घटना है.जो गाड़ी गायब होने वाले में से व्यक्ति औरा निवासी दिलीप महतो, राजा कुमार राणा, विजय चौहान, अमोद कुमार सिंह का नाम शामिल हैं.जो तरियानी के औरा गांव के निवासी हैं.तथा इन सभी लोगों ने अपनी गाड़ी चोरी होने की बात थाना पुलिस को लिखित दी है.वही अज्ञात चोरों द्वारा लॉक तोड़कर चोरी कर ली गई है.हालांकि ग्रामीणों की माने तो लगभग दर्जनों गाड़ी का लॉक तोड़ कर चोर चोरी करने का प्रयास किया है.लेकिन चार गाड़ी ही ले जाने में सफल रहा.वही इस घटना को लेकर तरियानी थानाध्यक्ष विनय कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि गाड़ी चोरी की गई है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है