पान व स्टेशनरी दुकान में चोरी, रंगे हाथ चोर धराया
थाना क्षेत्र के इमली बाजार में बुधवार की रात चोरों ने पान व स्टेशनरी दुकान में चोरी कर नकदी समेत करीब छह हजार मूल्य के सामानों की चोरी कर ली.
रीगा. थाना क्षेत्र के इमली बाजार में बुधवार की रात चोरों ने पान व स्टेशनरी दुकान में चोरी कर नकदी समेत करीब छह हजार मूल्य के सामानों की चोरी कर ली. इस संबंध में दुकानदार महेंद्र महतो के पुत्र रौशन कुमार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में लिखा है कि मेरा पुत्र कटघेरा में पान का दुकान एवं अन्य स्टेशनरी का सामान बेचता है. बीती रात स्थानीय चौकीदार चितरंजन प्रसाद द्वारा मुझे सूचना मिली कि आपके दुकान में चोरी हुई है. सूचना पाते ही दुकान में पहुंचा तो देखा गल्ले से एक हजार रुपया व लगभग पांच हजार मूल्य के सामग्री की चोरी हो गयी है. चौकीदार चितरंजन प्रसाद की तत्परता से एक चोर भी रंगे हाथ मौके पर पकड़ लिया गया, जबकि दो भागने में सफल रहा. पकड़ा गया चोर शेरवा टोला निवासी मुकेश मंडल का पुत्र आकाश कुमार है. भागने वाले का नाम शेरवा टोला निवासी अभिषेक कुमार व आदित्य कुमार बताया है. दुकानदार महेंद्र महतो ने आवेदन में लिखा है कि बीते 20 अक्तूबर 2024 को मेरी दुकान से लगभग 30 हजार की चोरी हुई थी. शक व्यक्त किया है कि यही चोर उस समय भी मेरी दुकान में चोरी की होगी. तत्काल चौकीदार द्वारा पकड़े गये चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है