रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के गयघट गांव निवासी विश्वनाथ सिंह के पुत्र अरुण कुमार सिंह ने अपने घर में चोरी होने को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें अज्ञात चोरों को आरोपित किया है. कहा है कि 18 सितंबर की मध्य रात्रि के बाद उसके घर में चोरों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. सुबह जब उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि वह जिस रूम में सो रहा था, उसका दरवाजा बाहर से बंद था. उसकी पत्नी बाहर बरामदे में सो रही थी. जब उसने दरवाजा बंद देखा तो आवाज लगायी. आवाज लगाने पर उसकी पत्नी वहां पहुंची और उसके कमरे का दरवाजा खोला. बताया है कि दरवाजा खोलने के बाद उसने अपने मकान के दो कमरों में रखे ट्रंक व गोदरेज के अलमीरा को क्षतिग्रस्त पाया व सामान बिखरा हुआ पाया. प्राथमिकी में बताया गया है कि चोरी गये सामानों में सोने के आभूषण जिसकी कीमत करीब 15 से 16 लाख रुपये व नकद 75 से 80 हजार रुपये शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है