15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 लाख की संपत्ति की चोरी

थाना अंतर्गत कोदरकट गांव में बीते शुक्रवार की रात करीब ढ़ाई से तीन बजे के बीच नकाबपोश चोर गिरोह के सदस्यों ने चार

बथनाहा. थाना अंतर्गत कोदरकट गांव में बीते शुक्रवार की रात करीब ढ़ाई से तीन बजे के बीच नकाबपोश चोर गिरोह के सदस्यों ने चार परिवारों समेत घोघराहा गांव के एक घर में लाखों मूल्य की संपत्ति की चोरी कर गांव में हड़कंप मचा दिया है. पीड़ित परिवारों से मिली जानकारी के अनुसार, चोरी की घटना के बीच पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक चोर गिरोह के सदस्य चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. पीड़ित परिवारों ने पुलिस को जानकारी दी है, उसके अनुसार, पहले कोदरकट गांव निवासी गोपाल जी मिश्र के पुत्र रूप नारायण मिश्र के घर से करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के आभूषण व 20 हजार रुपये नगदी समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली गयी. इसके बाद तलेबर राऊत के पुत्र सिकंदर राउत के घर से करीब चार हजार रुपये नगदी समेत करीब सवा लाख रुपये मूल्य के आभूषणों की चोरी कर ली गयी. इसके बाद सुरेश्वर राऊत के घर से करीब एक लाख रुपए मूल्य के आभूषणों की चोरी कर ली गयी.

–महिला के कमरे में ताला जड़ दिया

सुरेश्वर राउत की बहु के कमरे में चोरों ने अपने साथ लाये ताला जड़ दिया. वहीं, ग्रामीण महेंद्र सिंह के पुत्र मदन सिंह के घर से करीब साढ़े तीन लाख रुपए मूल्य के आभूषण समेत 45 हजार रुपए नगदी की चोरी कर ली गयी. इधर, रनौली पंचायत के उप-मुखिया व घोघराहा गांव निवासी चंद्रमोहन कुमार के घर से करीब सवा दो लाख रुपए नगदी समेत करीब डेढ़ लाख रुपए मूल्य के आभूषणों की चोरी कर ली गयी. पीड़ित उप-मुखिया ने बताया कि मनरेगा की राशि मजदूरों के बीच वितरण के लिए लाया था, जिसकी चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है. उपमुखिया के घर काला रंग का एक रुमाल मिला, जिस पर डेंजर सिंबल बना हुआ था. एक गमछा भी बरामद हुआ, जिससे डायलोटर (एक प्रकार का नशीला पदार्थ) की दुर्गंध आ रही थी. चोर अपने साथ सभी घरों से पेटी व अन्य कीमती सामान ले गए. रुपये, आभूषण और अन्य कीमती सामान निकालने के बाद चोर खाली पेटी और कपड़ों को गांव के सरेह में फेंक दिये थे. थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने बताया कि दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. इस चोरी की घटना को बीते दिनों सिंगरहिया में हुई डकैती की घटना से जोड़ा जा रहा है.

— बोले अधिकारी

चोरों और डकैतों का गिरोह अलग-अलग है. जांच घटना की बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही है. चोरों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस को जल्द सफलता मिलेगी.

आशीष आनंद, डीएसपी सदर-2

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें