9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद घर से एक लाख नकदी समेत 15 लाख की संपत्ति की चोरी

थाना क्षेत्र के अथरी गांव निवासी विद्याकांत झा के पुत्र भास्कर झा ने अपने घर में चोरी की बावत स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.

रुन्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के अथरी गांव निवासी विद्याकांत झा के पुत्र भास्कर झा ने अपने घर में चोरी की बावत स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि उनका पूरा परिवार घर से बाहर था तथा घर में ताला लगा हुआ था. शुक्रवार की रात को अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते छत पर लगे ग्रील को तोड़कर घर में प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. करीब एक लाख नगदी समेत करीब 15 लाख से अधिक मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण व अन्य कीमती सामानों की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गयी है. फर्नीचर समेत अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया गया है. शराब तस्करी मामले का आरोपित गिरफ्तार मेजरगंज. थाने की पुलिस ने शनिवार की रात को थाना क्षेत्र के मरपा सिरपाल गांव में छापेमारी का पूर्व के शराब तस्करी मामले में आरोपित नइमुद्दीन मंसूरी को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुष्टि थानाध्यक्ष ललित कुमार ने की. 23 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने रविवार की दोपहर में थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार में छापेमारी कर 23 लीटर शराब के साथ थाना अंतर्गत चकमहिला निवासी जंगी पासवान नामक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुष्टी थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने की. कांस्य बर्तन जब्त, महिला तस्कर फरार बैरगनिया. भारत-नेपाल सीमा के समीप भारतीय क्षेत्र में तैनात सीमा शुल्क के अधिकारी व जवानों ने बैरगनिया के मुख्य बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाकर करीब 13 हजार रूपए मूल्य के कांस्य के बर्तनों को नेपाल से भारत लाने के दौरान जब्त कर लिया. हालांकि, इस कारोबार में शामिल महिला तस्कर पुलिस को कस्टम अधिकारी व जवानों को चकमा देकर फरार होने में सफल रही. कस्टम विभाग के वरीय अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया. कस्टम अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि जब्त समानों की कीमत करीब 13 हजार रुपये आंकी गयी है. मारपीट के तीन आरोपित गिरफ्तार बैरगनिया. थाना क्षेत्र के बेलनगंज गांव निवासी विलासी महतो के पुत्र नरेश महतो, धनेश्वर राउत के पुत्र जुगल पटेल तथा रामाधार महतो के पुत्र जुगल महतो को थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि पिछले दो जुलाई को तीनों के विरुद्ध स्थानीय थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. शराब तस्करी मामले का दो आरोपित गिरफ्तार बैरगनिया. थाना क्षेत्र के मसहां आलम गांव निवासी गजेंद्र यादव के पुत्र रुपेश यादव तथा चुल्हाई राय के पुत्र श्यामबाबू यादव को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि बीते सात जुलाई को दोनों अभियुक्त नेपाल से बाइक पर शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में पहुंचाने जा रहा था, तभी पुलिस को आते हुए देखकर बेल गांव महारानी स्थान के पास शराब फेंककर भाग गया था. इसी मामले में दोनों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें