रून्नीसैदपुर. महिंदवारा थाना क्षेत्र के महिंदवारा गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों के द्वारा दो घरों में लाखों रूपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. पीड़ित गृहस्वामी में स्व राम औतार साह के पुत्र छोटेलाल साह एवं हरिनंदन सहनी के पुत्र अरूण सहनी शामिल है. मामले की प्राथमिकी दर्ज करने हेतु दिये अपने आवेदन में छोटेलाल साह ने बताया है कि वे अपने ससुराल पूजा समारोह में शामिल होने गये थे. घर पर उनका एक पुत्र मणिभूषण था. रात्रि में उनका पुत्र खाना खाकर घर के दरवाजे सहित सभी कमरों में ताला बंद कर एक रूम में सो गया. अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर उनके पुत्र के सोये हुये कमरे को बाहर से लॉक कर दिया तथा दूसरे कमरे में रखे ट्रंक एवं पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब 4.75 लाख मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण समेत अन्य बहुमूल्य सामानों की चोरी कर ली. वहीं, अरूण सहनी के घर में भी उसी रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित के अनुसार घर के एक कमरे में वे व दूसरे कमरे में उनका पुत्र सोया था. चोरों ने दोनो घरों के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया. उसके बाद दूसरे रूम में घुसकर करीब 1.50 लाख मूल्य के कपड़ा, आभूषण व बर्तन समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है