9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दुकानों से कैश, सोना-चांदी, मोबाइल समेत 8.50 लाख की चोरी

दु:साहसी चोरों ने बुधवार की रात जिले के अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.

सीतामढ़ी/रीगा/नानपुर. दु:साहसी चोरों ने बुधवार की रात जिले के अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. जिले के रीगा व नानपुर थाना क्षेत्र में घटित उक्त घटना में चोरों ने मोबाइल दुकान, किराना दुकान व आभूषण की दुकानों का ताला काटकर चोरों ने 2.35 लाख कैश, सोना-चांदी तथा किराना सामग्रियों समेत लगभग 8.50 लाख से ऊपर की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार, रीगा थाना क्षेत्र की गणेशपुर बभनगामा पंचायत के बभनगामा बाजार चौक स्थित आलम मोबाइल सेंटर का ताला काटकर चोरों ने 1.40 लाख कैश लाखों रुपये मूल्य के मोबाइल एवं 1 लाख 40 हजार रुपये नकद की चोरी की घटना को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया है. बुधवार की रात्रि दुकान मालिक रवि आलम प्रतिदिन की तरह दुकान बंद करके घर चले गए. बुधवार के रात्रि आलम मोबाइल सेंटर के मेन गेट का ताला काट कर चोर घुस गया. उसके बाद गले में रखा 1 लाख 40 हजार रुपए नकद, 34 पीस नया मोबाइल, 28 पीस पुराना मोबाइल एवं एक डिसप्ले मशीन की चोरी कर ली. कुल मिलाकर 4.50 लाख रुपये से ऊपर के सामान की चोरी हुई है. दुकानदार रवि आलम सुबह जब दुकान के गेट का ताला कटा हुआ देखा, तो अचंभित रह गया. उसके बाद दुकान के अंदर बिखरा हुआ मोबाइल का खाली डिब्बा देखा तो उसके होश उड़ गए. तत्काल लोगों की भीड़ वहां जुट गयी. पीड़ित ने स्थानीय थाना को सूचना दे दी है. दूसरी घटना में नानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर बाजार के समीप उत्तर ग्रामीण बैंक के पास दो दुकानों में चोरों ने लगभग चार लाख रुपये से अधिक का सामान चोरी कर भाग निकला. दुकानदार रामबाबू साह दुकान खोलने के लिए गया तो गेट का ताला टूटा हुआ था. जब दुकान मे खुला तो गल्ला में रखा 30 से 40 हजार रुपये, सरसो तेल, रिफाइन, मसाला, काजू, बादाम, किसमिस, चॉकलेट सहित 1.50 लाख का सामान गायब पाया. वहीं, बगलगीर अजय ठाकुर के सोना-चांदी दुकान का ताला टूटा था. 500 ग्राम चांदी तथा 20 ग्राम सोना समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर गयी थी. आवेदन प्राप्त हुआ है. इस मामले में अगल बगल के फुटेज खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें