कोचिंग संचालक के घर का ताला तोड़कर छह लाख की चोरी

बभनगामा गांव के वार्ड नंबर एक में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने कोचिंग संचालक के आवासीय घर का ताला तोड़कर नकदी, सोने व चांदी के जेवरात समेत करीब छह लाख से ऊपर की संपत्ति चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 10:19 PM

रीगा. थाना क्षेत्र की बभनगामा पंचायत के बभनगामा गांव के वार्ड नंबर एक में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने कोचिंग संचालक के आवासीय घर का ताला तोड़कर नकदी, सोने व चांदी के जेवरात समेत करीब छह लाख से ऊपर की संपत्ति चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी सोनेलाल राय के पुत्र विपिन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि सरस्वती पूजा के अवसर पर अपने कोचिंग सेंटर पर व्यस्त था. कोचिंग चलाकर जीवन यापन करता हूं. पत्नी और बच्चे भी कोचिंग सेंटर पर ही साथ थे. गांव में आवासीय घर में ताला लगा हुआ था. पूजा-अर्चना संपन्न होने के बाद देर रात्रि जब घर पहुंचा तो देखा घर के अंदर का दरवाजा खुली हुई थी. घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था. आलमारी के अंदर रखा हुआ 30 ग्राम के सोने का हार, सोने के कान का बाली, टीका, नथिया, अंगूठी एवं नकद 10 हजार रुपये समेत कुल छह लाख से ऊपर की संपत्ति चोरी कर ली. सरपंच प्रतिनिधि संतोष पांडेय ने घटना की पुष्टि की है. वहीं, लगातार बढ़ रहे चोरी की घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version