मधुबनी चौक से टेंपो की चोरी, प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के मधुबनी चौक से टेंपो की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में चैनपुरा निवासी विनय राय के पुत्र रवि कुमार के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 9:10 PM

पुपरी. थाना क्षेत्र के मधुबनी चौक से टेंपो की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में चैनपुरा निवासी विनय राय के पुत्र रवि कुमार के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें सोनबरसा थाना क्षेत्र के जयनगर निवासी राम अशीष महतो के पुत्र इंदल महतो को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया है कि वह अपनी टेंपो मधुबनी चौक पर लगाकर रूम में चला गया. जब वापस लौटा तो टेंपो गायब थी. खोजबीन के क्रम में पता चला कि रसलपुर बाजार पर इंदल महतो द्वारा उक्त टेंपो का कुछ पार्ट बेच रहा है. जब हम वहां गए तो उससे पूछे तो बोला कि टेंपो आपका मेरे पास है. हम घर जाते हैं तो आपका टेंपो लेते आएंगे. मगर अभी तक टेंपो वापस नहीं किया है. 315 बोतल सौंफी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

पुपरी. मद्य निषेध विभाग द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान धनाढ़ी मोड़ पर 315 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान कंसारा निवासी विक्की कुमार, करण कुमार एवं राजोपट्टी निवासी राकेश कुमार के रूप में की गयी है. गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार गौरव कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

नाबालिग लड़की अगवा, मां ने दर्ज करायी प्राथमिकी

पुपरी. थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिक लड़की का अपहरण कर लेने के मामले में अपहृता की मां के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें जोगिया निवासी गुड़िया खातून एवं गफुर नदाफ को नामजद बनाया गया है.

90 बोतल शराब के साथ बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार

सुरसंड. संध्या गश्ती पर निकली भिट्ठा थाने की पुलिस ने शनिवार को नवाही चांदनी चौक के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 90 बोतल शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के देवनाथपट्टी गांव निवासी स्व रामप्रवेश ठाकुर के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि शराब व बीआर 30एजे 6058 नंबर की बाइक को जब्त कर सअनि जुनैद खां के लिखित बयान पर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version