इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर नहीं, भड़के मरीज के परिजन

दर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सोमवार की सुबह चिकित्सक के नहीं रहने पर मरीज के परिजनों का स्वास्थ्य कर्मी के साथ बहस होने की बात सामने आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 9:50 PM

सीतामढ़ी. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सोमवार की सुबह चिकित्सक के नहीं रहने पर मरीज के परिजनों का स्वास्थ्य कर्मी के साथ बहस होने की बात सामने आयी है. हालांकि थोड़ी देर बाद चिकित्सक के पहुंचने पर मामला शांत हो गया. जानकारी के अनुसार सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सक डा राजीव कुमार की ड्यूटी थी. रात्रि ड्यूटी कर रहे चिकित्सक डा बीरेंद्र सुबह डा राजीव कुमार के आने के बाद चले गये. सुबह आने वाले मरीज को देखने के बाद डा राजीव कुमार ओपीडी जाने की बात स्वास्थ्य कर्मी से बोलकर चले गए. जबकि मरीज का आरोप था कि वह ओपीडी में भी नहीं थे. चिकित्सक के जाने के थोड़ी देर बाद सोनबरसा थाना क्षेत्र के मझौरा गांव निवासी लक्ष्मण पासवान की पत्नी देवलत देवी को सांस फुलने की शिकायत पर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. इमरजेंसी वार्ड के कर्मी के द्वारा चिकित्सक के परार्मश पर दवा चालू कर दिया गया. थोड़ी देर बाद परिजन के आक्रोश पर चिकित्सक इमरजेंसी वार्ड पहुंचकर महिला मरीज की जांच कर स्वास्थ्य कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. चिकित्सक के इमरजेंसी वार्ड में नहीं रहने की बात पर सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डा सुधा झा ने कहा कि अगर इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी कर रह चिकित्सक अगर ड्यूटी पर नहीं है, तो लापरवाही की बात है. इस संबंध में पूछताछ की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version