जिला पुलिस में व्याप्त फेरबदल, आठ थानाध्यक्ष बदले, दो लाइन हाजिर

जिले में क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बड़ा फेरबदल किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 10:12 PM

सीतामढ़ी. जिले में क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बड़ा फेरबदल किया है. इनमें कुछ थानाध्यक्षों की छुट्टी कर दी गयी है. वहीं, क्राइम कंट्रोल में विफल रहने पर दो थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है. कुल आठ थानाध्यक्षों की बदली की गयी है. तिरहुत प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर के आइजी शिवदीप वामनराव लांडे से स्वीकृति मिलने के बाद बुधवार की देर शाम पुलिस महकमा में किए गए फेरबदल की सूची जारी की है. बेलसंड थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार और सहियारा थानाध्यक्ष रविकांत कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है. विधि शाखा में प्रतिनियुक्ति इंस्पेक्टर नवलेश कुमार आजाद को बेलसंड थाने की कमान सौंपी गयी है. वहीं मेहसौल थानाध्यक्ष कुंदन कुमार को सहियारा थानाध्यक्ष, पुपरी थानाध्यक्ष अशोक कुमार को नानपुर थानाध्यक्ष, पुलिस केंद्र में तैनात इंस्पेक्टर संजीव कुमार को रीगा, इंस्पेक्टर रणवीर कुमार झा को महिंदवारा, डीआइयू प्रभारी चंद्रभूषण कुमार सिंह को पुपरी तथा रीगा थानाध्यक्ष फेराज हुसैन को मेहसौल थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, नानपुर थानाध्यक्ष एसआइ संजय कुमार को डीआइयू और महिंदवारा थाने के एसआइ संतोष कुमार पुलिस कार्यालय में प्रतिनियुक्ति किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने नवपदस्थापित पुलिस अधिकारियों को सूचना मिलने के 24 घंटे के अंदर अपने अपने प्रतिनियुक्ति वाले स्थान पर योगदान कर विधि व्यवस्था की कमान संभालने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version